निवर्तमान मेयर गौरव गोयल की मेहनत लाई रंग:
करोड़ों की संपत्ति को तीन दिनों का नोटिस चस्पा कर नगर निगम,रुड़की ने कब्जाधारी को खाली करने का दिया समय,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
नगर निगम रुड़की की ओर से अपनी बेशकीमती करोड़ों रुपए की संपत्ति पर कब्जा लेने के लिए शनिवार को नोटिस चस्पा कर इस संपत्ति पर कब्जा करने वाले सुबोध कुमार गुप्ता को तीन दिनों के भीतर खाली करने के निर्देश दिए गए हैं,अगर इस संपत्ति पर कब्जाधारी का कोई भी समान है तो वह तीन दिनों के भीतर इसे खाली कर दे,इसके पश्चात नगर निगम इस प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लेगा।ज्ञात रहे कि निवर्तमान मेयर गौरव गोयल के प्रयासों से ही बीस करोड रुपए के लगभग की इस संपत्ति को कब्जाधारक से मुक्त करने में नगर निगम को सफलता मिली है।मुख्य नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार के अनुसार शहरी विकास निदेशालय से उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है,जिसमें नगर निगम रुड़की के अंतर्गत सुबोध कुमार गुप्ता,मथुरा भवन,राजपूताना निवासी की लीज निरस्त करने और आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के निर्देश मिले हैं।उनके अनुसार निगम की 1200-1200 वर्ग फीट की दो भूखण्ड लीज पर दी गई थी।लीज की सीमा समाप्त होने के बाद भी इस पर कब्जाधारी अपना कब्जा जमाए बैठा था।उन्होंने बताया कि शनिवार को एक नोटिस चस्पा किया गया है,जिसमें तीन दिनों के भीतर निगम की संपत्ति से सामान खाली करने को कहा गया है,इसके बाद नगर निगम इस प्रॉपर्टी को अपने कब्जे में ले लेगा,उधर नोटिस चश्मा किए जाने के बाद निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने कहना कि भ्रष्टाचार की इस लड़ाई में उन्हें तथा नगर की जनता को सफलता मिली है।नगर निगम की कब्जाई गई इस कीमती प्रॉपर्टी के पुनः वापसी का रास्ता उनके प्रयासों से ही संभव हो पाया है।