हमारे द्वारा दान दिया गया खून यदि किसी की जान बचा सकता है तो इससे बड़ा कोई दान नहीं,,,पूर्व राज्यमंत्री गौरव चौधरी

हमारे द्वारा दान दिया गया खून यदि किसी की जान बचा सकता है तो इससे बड़ा कोई दान नहीं,,,पूर्व राज्यमंत्री गौरव चौधरी

हमारे द्वारा दान दिया गया खून यदि किसी की जान बचा सकता है तो इससे बड़ा कोई दान नहीं,,,पूर्व राज्यमंत्री गौरव चौधरी
रुड़की।
अनवर राणा।
ब्लड कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ी और सच्ची सेवा कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दान दिया गया खून यदि किसी की जान बचा सकता है तो इससे बड़ा और कोई और दान नहीं।
रविवार को झबरेड़ा विधायक झबरेड़ा के प्रतिनिधि चौधरी शिवम पंवार ने अपने आवास पर जनता चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से ब्लड कैंप का शिविर लगाया। इस शिविर का उद्घाटन पूर्व राज्य मंत्री डॉ गौरव चौधरी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर डॉक्टर गौरव चौधरी ने कहा कि विधायक प्रतिनिधि चौधरी शिवम पंवार द्वारा जो ब्लड कैंप का आयोजन किया गया है यह बेहद ही सराहनीय कार्य है। वहीं उन्होंने चौधरी शिवम पंवार की बढ़ती लोकप्रियता को भी सराहा। ब्लड कैंप शिविर में भारी संख्या में युवाओं ने बढ़ चढ़कर खून दान किया। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक चला। ब्लड कैंप शिविर में 34 यूनिट खून दान किया गया।इस मौके पर शिविर में डॉक्टर अमन गुप्ता, अजय पंवार, कार्तिक पंवार, अर्जुन चौधरी, राजवीर सैनी, विकास मलिक, राजवीर सैनी, आदि गणमान्य मौजूद रहे।

उत्तराखंड