स्कूटी पर नशे के इंजेक्शन की डिलीवरी देने पहुंचे एक तस्कर को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धर दबोचा
हरिद्वार:
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर नशे के धंधेबाजों पर नकेल कसने में जुटी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। स्कूटी पर नशे के इंजेक्शन की डिलीवरी देने पहुंचे एक तस्कर को ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने धर दबोचा। आरोपी की स्कूटी से नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां से उसे जेल भेजा जाएगा।
सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ज्वालापुर क्षेत्र में एक टीम को सक्रिय किया गया है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विकास रावत और कांस्टेबल रवि चौहान की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ज्वालापुर के मोहल्ला पांवधोई में एक संदिग्ध स्कूटी सवार को पकड़ लिया तलाशी लेने पर उसकी स्कूटी से 33 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में पता चला कि वह किसी व्यक्ति को नशीले इंजेक्शन की डिलीवरी देने आया था। आरोपी राव उवेश अली पुत्र राव इरशाद अली निवासी ग्राम बढ़ेडी राजपुताना, बहादराबाद ने कई और धंधेबाजों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही कई और गिरफ्तारियां की जाएगी। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है उसकी स्कूटी भी सीज कर दी गई है।