दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को श्यामपुर थाना पुलिस ने धरदबोचा,,,

दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को श्यामपुर थाना पुलिस ने धरदबोचा,,,

दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को श्यामपुर थाना पुलिस ने धरदबोचा
हरिद्वार:
दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को श्यामपुर थाना पुलिस ने धरदबोचा, साथ चोरी का शत प्रतिशत माल भी बरामद कर लिया। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
दरअसल थाना श्यामपुर पुलिस को पीड़िता ज्योति वर्मा निवासी ग्राम गाजीवाली ने तहरीर देकर बताया था उनके घर से अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दिया। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल व आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और मुखबिर तंत्र को मामूर करते हुए चेकिंग के दौरान तिरछा पुल कांगडी के पास चण्डीघाट से नहर पटरी से आ रही मोटरसाइकिल न0 UK08AJ4838 जिसमे 03 व्यक्ति सवार थे, रोकने का प्रयास किया लेकिन वह पीछे मुडकर भागने लगे, जिससे इनकी मोटरसाइकिल गिर गयी और तीनो को मौके पर पकड लिया गया। पुलिस पूछताछ में अपना नाम दानिश पुत्र जिन्दा हसन, जावेद पुत्र अबरार निवासीगण ग्राम खाद गोदाम के पास कटारपुर थाना पथरी व सोएब पुत्र मकसूद निवासी ग्राम भिक्कमपुर थाना लक्सर बताया। आरोपियों के कब्जे से चोरी का शत प्रतिशत माल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में दानिश पूर्व में भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है, और सात दिन पहले ही जेल से बाहर आने पर दोस्तो के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————
माल बरामदगी….
1- 09 अगुंठिया लेडिज सफेद धातु की ,
2- एक पीले धातु की नांक लोंग
3- एक मोबाइल फोन ओपो कम्पनी का,
4- नगद 14000/-रूपये,
5- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK08AJ4838
—————————————
पुलिस टीम…..
1- उ0नि0 अजय कृष्ण
2- उ0नि0मनोज रावत
3- उ0नि0 देवेन्द्र सिह पाल
4- हे0का0 65 दरम्यान सिह
5- हे0का0 192 अनिल कुमार
6-का0 593 कृष्ण कुमार
7-का0 841 रमेश सिह

उत्तराखंड