विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को बहादराबाद ने आखिरकार किया गिरफ्तार,,,

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को बहादराबाद ने आखिरकार किया गिरफ्तार,,,

विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को बहादराबाद ने आखिरकार किया गिरफ्तार
हरिद्वार:
विदेश भेजने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को बहादराबाद ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। दरअसल पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर फरार/इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जनपद’भर में अभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर थाना स्तर पर पुलिस टीमों का गठन भी किया गया।
बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया बीती 1 अप्रैल को शाहजेब अली पुत्र शाहनवाज निवासी ग्राम अलीपुर ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि विशाल वर्मा, अंकुर व विपुल कारणीय ने उसे विदेश में पढ़ाई को लेकर भेजने के लिए अपनी कम्पनी रेफरल बोनस प्रोग्राम के जरिये धोखाधड़ी करते हुए करीब 10 लाख रुपये हड़प लिए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना उपनिरीक्षक प्रदीप राठौड़ के सुपुर्द की गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया, टीम संभावित स्थानों पर कई बार दबिश दी लेकिन सफलता हाथ नही लगी, जिसको लेकर मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, मुखबिर की सूचना पर आरोपी विशाल वर्मा पुत्र हरिश्चंद्र वर्मा को उसके निवास स्थान सेक्टर 53 थाना सेक्टर 58 ग्रेटर नोयडा गौतमबुद्ध नगर उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया आरोपी विशाल वर्मा से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रदीप राठौड़, कांस्टेबल रणजीत सिंह शामिल रहे।

उत्तराखंड