शातिर युवक ने मालिश के दौरान तेल लगाने के बजाय बुजुर्ग को लाखों रुपए का लगाया चूना,,,

शातिर युवक ने मालिश के दौरान तेल लगाने के बजाय बुजुर्ग को लाखों रुपए का लगाया चूना,,,

शातिर युवक ने मालिश के दौरान तेल लगाने के बजाय बुजुर्ग को लाखों रुपए का लगाया चूना,,,
हरिद्वार:
राह चलते युवक से मालिश कराना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। शातिर युवक ने मालिश के दौरान तेल लगाने के बजाय बुजुर्ग को लाखों रुपए का चूना लगा दिया। अंगूठी और सोने की चेन लेकर एक युवक फरार हो गया। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, ज्वालापुर में आर्य समाज मंदिर के पास आर्यनगर निवासी 78 वर्षीय राममेहर सिंह ने पुलिस को शिकायत दी कि वे एक जून को ऊंचा पुल से अपने घर वापस लौट रहे थे। थक जाने के चलते वह एक खोखे के पास स्टूल पर बैठ गए। इसी दौरान एक बाइक सवार युवक उनके पास पहुंचा। युवक ने उनके पैरों पर मालिश करना शुरू कर दी। जिसके बाद वह उन्हें लाल मंदिर की तरफ ले गया, जहां उसने हाथ पर मालिश करने के बहाने उनकी अंगूठी उतरवा दी। उसके बाद गले और गर्दन पर तेल लगाते हुए उनकी चेन भी उतार दी। इसी दौरान युवक उन्हें वहां खड़े एक एक ऑटो रिक्शा में बैठाकर तुलसी के पत्ते लाने का झांसा देकर उनकी चेन अंगूठी लेकर फरार हो गया। अंत में माजरा समझ में आने पर वह अपने घर पहुंचे। कई दिन गुजरने के बाद उन्होंने रेल चौकी पहुंचकर पुलिस से मुलाकात कर पूरे घटनाक्रम के संबंध में जानकारी दी। रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

उत्तराखंड