चोरी करने वाले एक शातिर चोर को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दून पुलिस उत्तरप्रदेश से कर लायी गिरफ्तार ,आरोपी के कब्जे से तीन घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी भी पुलिस ने की बरामद,,,

चोरी करने वाले एक शातिर चोर को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दून पुलिस उत्तरप्रदेश से कर लायी गिरफ्तार ,आरोपी के कब्जे से तीन घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी भी पुलिस ने की बरामद,,,

चोरी करने वाले एक शातिर चोर को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दून पुलिस उत्तरप्रदेश से कर लायी गिरफ्तार ,आरोपी के कब्जे से तीन घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी भी पुलिस ने की बरामद,,,
देहरादून:
नशे की लत और महंगे शौक पूरे करने के लिए घरों में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार दून पुलिस उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार कर लाई। आरोपी के कब्जे से तीन घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी भी पुलिस ने बरामद की है। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। दरअसल थाना कोतवाली नगर में 29 मार्च को डॉ मीता शुक्ला पत्नी अजय शुक्ला निवासी इंदर विहार कालिदास मार्ग देहरादून ने तहरीर देकर बताया कि उनके किराए के मकान से अज्ञात चोर सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। वही 30 मई को कोतवाली पटेलनगर में नितिन शर्मा निवासी चंद्रबनी चोईला निकट दुर्गा मंदिर ने तहरीर देकर बताया कि उनके घर में खिड़की तोड़कर अज्ञात चोर ज्वैलरी व नगदी चोरी कर ले गए। तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व घटनाओ के अनावरण के लिए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र की मदद से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर मुंशीराम उर्फ सोनू पुत्र दीपचंद निवासी कस्बा बेहट जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग घटनाओं में चोरी की गई ज्वैलरी भी बरामद कर ली गई। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
—————————————
जुए और नशे की लत ने बना दिया चोर……
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वह नशे और जुए का आदि है और अपने शौंक पूरे करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। चोरी की वारदात को आरोपी अकेला ही अंजाम देता था, जिसके लिए पहली रैकी कर बंद पड़े मकान को चिन्हित करना और मौका पाकर चोरी की घटना को देकर फरार हो जाना। आरोपी पूर्व में सहारनपुर, यमुनानगर, जगादरी, अम्बाला, चंडीगढ़ आदि जगहों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। 2023 में यमुनानगर में हुई चोरी के मामले में हरियाणा पुलिस आरोपी मुंशीराम को जेल भेज चुकी है। 6 माह जेल रहने के बाद सितंबर 2023 में जमानत पर बाहर आया था।
—————————————-
शातिर चोर ऐसे आया पकड़ में….
पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो एक सन्दिग्ध व्यक्ति नजर आया, जिसकी फोटोग्राफ अन्य जनपदों, राज्यों की पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुपो पर प्रसारित किया गया। जिसके फलस्वरूप मुखबिर से पुलिस टीम को सूचना मिली कि सन्दिग्ध हुलिए से मिलता जुलता एक व्यक्ति जगादरी सदर थाना यमुनानगर हरियाणा से पिछले साल चोरी के मामले में जेल गया था। पुलिस टीम ने जगादरी सदर थाना से चोरी में जेल गए व्यक्ति के नाम पते की जानकारी की। जो वर्तमान में बेहट कस्बे में ना रहकर नजीरपुरा रसूलपुर कोतवाली देहात सहारनपुर में अपना घर बनाकर रह रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस रवाना हुई और आरोपी को उसके घर से दबोच लिया।
—————————————-
1:- कैलाश चंद भट्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर देहरादून
2:- प्रदीप सिंह रावत, एसएसआई कोतवाली नगर देहरादून
3:- लोकेंद्र बहुगुणा, उपनिरीक्षक एसओजी देहरादून
4:- आशीष रावत, चौकी प्रभारी लक्खीबाग
5:- आशीष कुमार, चौकी प्रभारी धारा
6:- उपनिरीक्षक धनीराम पुरोहित
7:- हेडकांस्टेबल मनोज कुमार
8:- किरन, हेडकांस्टेबल एसओजी
9:- मनोज रावत, कांस्टेबल
10:- कांस्टेबल धीरेंद्र पतियाल
11:- कांस्टेबल विनोद
12:- कांस्टेबल अरशद
13:- कांस्टेबल सूरज
14:- कांस्टेबल संदीप
15:- कांस्टेबल आबिद
16:- कांस्टेबल आशीष शर्मा
17:- एसओजी कांस्टेबल पंकज
18:- एसओजी कांस्टेबल लोकेंद्र उनियाल

उत्तराखंड