बरेली से 30 लाख रुपए की स्मैक लेकर हरिद्वार पहुंचे एक बड़े सौदागर को धर दबोचा,,,
हरिद्वार:
लोकसभा चुनाव से निपटते ही एक बार फिर पुलिस में नशे के धंधे पर निगाहें टेढ़ी कर ली हैं। इस कड़ी में सबसे पहली सफलता शहर कोतवाली और एनडीटीएफ की संयुक्त टीम को मिली है। पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर बरेली से 30 लाख रुपए की स्मैक लेकर हरिद्वार पहुंचे एक बड़े सौदागर को धर लिया। पूछताछ में उसने कई नशे के धंधेबाजों के नाम भी उगले हैं। जिनके धरपकड़ के लिए पुलिस टीम जुट गई है। माना जा रहा है कि जल्द ही कई और गिरफ्तारियां होंगी। बड़ी कामयाबी पर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा, एनडीटीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट व उपनिरीक्षक रणजीत तोमर को शाबाशी दी है।
————–
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने पिछले दिनों सभी थाना कोतवाली प्रभारियों और एनडीटीएफ टीम को नशे के धंधेबाजों पर नकेल कसने के निर्देश दिए थे। जिस पर शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, एनडीटीएफ प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट व उप निरीक्षक रणजीत तोमर की टीम ने सुरागरसी पतारसी करते हुए जाल बिछाया। मुखबिर की पक्की सूचना पर विद्युत घर के पास इंडस्ट्रियल एरिया से रियासुद्दीन पुत्र अलाउद्दीन निवासी बागरगंज हुसैन बाग थाना किला जिला बरेली उम्र 37 वर्ष को 102 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरेली से सस्ते दामों में स्मैक खरीदकर हरिद्वार लाता है और हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में बेचता है। जिससे अच्छी खासी कमाई हो जाती है। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
———-
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक अर्जुन सिंह
2-कांस्टेबल 679 कुलदीप
3-कांस्टेबल 50 परविंदर
——–
NDTF TEAM
1- इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट
2-उ0नि0 रणजीत तोमर
3-हेड कांस्टेबल सुनील
4-हेड कांस्टेबल राज्यवर्धन
5-हेड कांस्टेबल मुकेश
6-कांस्टेबल सत्येंद्र