प्रेस क्लब रुड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू,दोपहर एक बजे तक होगी वोटिंग,,,

प्रेस क्लब रुड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू,दोपहर एक बजे तक होगी वोटिंग,,,

प्रेस क्लब रुड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान शुरू,दोपहर एक बजे तक होगी वोटिंग,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रेस क्लब,रुड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव के अन्तर्गत आज प्रातः नौ बजे से चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई।सबसे पहले मत का प्रयोग मुकेश रावत द्वारा किया गया।विदित होकि प्रेस क्लब रूड़की (रजि०) के वार्षिक चुनाव वर्ष 2024-25 के लिए सात पदों पर तेरह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था,जिसमें महासचिव पद पर एक ही नामांकन पत्र आने के कारण अनिल सैनी को निर्विरोध चुन लिया गया,वहीं निर्देशक के पद पर तीन दावेदारों में से अंकित त्यागी ने नाम वापसी ले लिया और अब एक पद पर दो दावेदार होने के कारण टीना शर्मा और ब्रह्मानंद चौधरी निर्विरोध चुन लिए गए थे।इसके साथ ही महासचिव पद पर एक नामांकन आने से अनिल सैनी को निर्विरोध विजय घोषित कर दिया गया था।इस नाम वापसी के बाद कुल चार पदों पर नौ प्रत्याशी मैदान में है,जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो प्रमुख दावेदार बबलू सैनी व योगराज पाल,उपाध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदारों में महेश मिश्रा,सोनू कश्यप व सुनील पटेल,सचिव पद के लिए दो दावेदारों में हर्ष हसीन व अमित सैनी और कोषाध्यक्ष पद के लिए दो दावेदारों में तोसेंद्र पाल व संदीप वाहिवाल चुनाव मैदान में है।आज प्रेस क्लब कार्यालय पर इन पदाधिकारीयों का चुनाव वैलेट पेपर के माध्यम से प्रातः नौ बजे से दोपहर एक तक होगा,इसके पश्चात लंच के बाद मतगणना होगी तथा मतगणना के पश्चात परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।चुनाव संचालन समिति द्वारा सभी व्यवस्थाओं को बखूबी तरीके से निभाया जा रहा तो वोटिंग के दौरान कड़ी निगरानी के बीच चुनावी प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।मतदान को लेकर पत्रकार काफी उत्साहित नजर आए।मतदान शुरू होने से पूर्व बड़ी संख्या में पत्रकारगण नहर किनारा स्थित प्रेस क्लब कार्यालय पर पहुंच गए ।

उत्तराखंड