एम्स ऋषिकेश में सामने आई घटना , जहां मामूली बात पर बहस होने पर एक डॉक्टर और नर्स के बीच हाथापाई तक बात पहुंची,,,
हरिद्वार:
तन और मन झुलसा देने वाली गर्मी में हर दिन पारा ऊपर की तरफ चढ़ रहा है। दोपहर के समय तो मानो सूरज सर के ऊपर ही आ टिकता है। इस भीषण गर्मी का असर लोगों के स्वभाव पर भी साफ नजर आ रहा है। चिलचिलाती गर्मी में झुंझलाहट, नोक-झोंक और मामूली बात पर कहासुनी के बाद लोग आपा खो दे रहे हैं और मारपीट की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। पहली घटना एम्स ऋषिकेश में सामने आई। जहां मामूली बात पर बहस होने पर एक डॉक्टर और नर्स के बीच हाथापाई तक बात पहुंच गई। नर्स का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे थप्पड़ मारा। इसको लेकर अस्पताल में हंगामा हो गया। दूसरी घटना में पथरी क्षेत्र के पदार्था में पतंजलि फूड पार्क के बाहर कर्मचारियों के दो गुटों के बीच सरेराह संघर्ष हो गया। सरेराह मारपीट और पथराव होने से अफरा तफरी मच गई। जिससे एक युवक घायल हो गया। जबकि कई राहगीर घायल होने से बाल-बाल बच गए। मामला अलग-अलग समुदाय के युवकों से जुड़ा होने के चलते पुलिस हरकत में आ गई। इन दोनों घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
——————
पदार्था स्थित पतंजलि फूड पार्क फैक्ट्री के अंदर किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों में तनातनी हो गई। छुट्टी होने से पहले दोनों गुटों ने अपने-अपने दोस्तों को फोन कर फैक्ट्री के बाहर बुला लिया। डयूटी खत्म होते ही दोनों गुट बाहर निकलने पर आमने-सामने आ गए। बेल्ट, लात-घूंसों से मारपीट के अलावा सड़क किनारे पड़े पत्थर एक दूसरे पर फेंकते हुए पथराव शुरू कर दिया। मारपीट में एक युवक को सर में पत्थर लगने से गंभीर चोट आई है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस को पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसओ पथरी रविंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
——————-
एम्स के ट्रामा सेंटर में ड्यूटी के दौरान एक पुरुष चिकित्सक व महिला नर्सिंग स्टाफ के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया की हाथापाई होने लगी। नर्स का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे थप्पड़ मारा है जिससे ट्रामा सेंटर में हंगामा खड़ा हो गया। इसी बीच किसी ने अपने मोबाइल से इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी बना ली। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ग़ौरतलब है कि एम्स में कुछ ही दिन पहले एक महिला डॉक्टर ने एक पुरुष डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। जिसके बाद एम्स में कई दिन तक हंगामा भी चलता और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था।
—————–
हरिद्वार जिला अस्पताल में डॉक्टर पर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के आरोप लगने की घटना में नया मोड़ आ गया है। आरोपी डॉक्टर ने पुलिस कप्तान को शिकायत देकर आरोप लगाया कि छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली प्रशिक्षु डॉक्टर ने एक मरीज से 300 ले लिए थे जिसके बाद मरीज ने हंगामा किया और उन्होंने इस बारे में पूछताछ की थी। जिससे गुस्सा होकर उसने झूठा आरोप लगाया है। बीते 12 जून को जिला अस्पताल में इंटर्न से इमरजेंसी अधिकारी डॉ. अनस जाहिद पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। पुलिस ने मामले में इंटर्न के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। शिकायत के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कांडपाल ने भी इसका संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इस मामले में आरोपी डाॅ. अनस जाहिद ने एसएसपी को शिकायत देकर बताया कि 11 जून की शाम एक मरीज इमरजेंसी में भर्ती होने के लिए आया था। इंटर्नशिप कर रही युवती ने मरीज से 300 रुपये लिए, इससे नाराज होकर मरीज ने हंगामा कर दिया था। इसके बाद उन्होंने युवती को बुलाकर पूछताछ की और इंटर्नशिप के दस्तावेज मांगे थे, तो वह दिखा नहीं पाई। 12 जून को सख्त हिदायत देकर अस्पताल न आने के लिए कहा। आरोप लगाया कि डॉक्टर रूम में इंटर्न ने आकर गाली-गलौच करते हुए छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसाने के धमकी दी। उसके पिता और अन्य लोगों ने भी अस्पताल में आकर भी सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उन्हें थप्पड़ मारा। ये घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
———————-