गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ हरिद्वार पहुंची कि नारसन बॉर्डर से लेकर हरिद्वार तक लगा जाम,,,
हरिद्वार:
गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ हरिद्वार पहुंची कि नारसन बॉर्डर से लेकर हरिद्वार तक जाम लगता गया। कल रात से वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे वाहनों की भीड़ जाम से बचने के लिए गंगनहर पटरी मार्ग से लेकर शहर के अंदरूनी मार्गों पर घुसने का प्रयास कर रही है। रुड़की, ज्वालापुर, भेल, शिवालिक नगर में रोडवेज की बसें और यात्री वाहन गुजर रहे हैं। हरकी पैड़ी के आसपास की यात्री बाहुल्य क्षेत्र में भीड़ के चलते विस्फोटक हालात बने हुए हैं। गंगा घाटों और बाजारों में पैदल श्रद्धालुओं की इस कदर भीड़ है कि दम घुटने की स्थिति है। पुलिस कप्तान परमेंद्र डोबाल, एसपी क्राइम व यातायात पंकज गैरोला, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ जूही मनराल, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर व सीओ मंगलौर विवेक कुमार समेत आला अधिकारी, थाना कोतवाली प्रभारी और जिले भर की पुलिस यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए सड़क पर उतरी हुई है। थाना कोतवाली के अलावा पुलिस कार्यालय का स्टाफ भी हाईवे पर यातायात ड्यूटी में लगाया गया है। यातायात व्यवस्था सुचारु करने के लिए रुड़की के नगला इमरती से वाहनों को लक्सर की तरफ डायवर्ट कर हरिद्वार भेजा जा रहा है। इसके बावजूद हरिद्वार में भीड़ का दबाव कम नहीं हो रहा है। भीषण गर्मी के बीच जाम लगने से श्रद्धालु यात्रियों के अलावा स्थानीय लोग भी बेहाल हैं। उत्तरी हरिद्वार में भूपतवाला से लेकर हरकी पैड़ी क्षेत्र के आसपास का पूरा इलाका यात्रियों से पैक हो रखा है। पुलिस को भीषण गर्मी के बीच भारी भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था सुचारु करने में पसीना बहाना पड़ रहा है।