श्यामपुर क्षेत्र के दासोवाली गाँव में वन गुज्जरों के डेरों में लगी आग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए “वन गुज्जर ट्राईबल युवव संगठन” आया आगे,,,

श्यामपुर क्षेत्र के दासोवाली गाँव में वन गुज्जरों के डेरों में लगी आग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए “वन गुज्जर ट्राईबल युवव संगठन” आया आगे,,,

श्यामपुर क्षेत्र के दासोवाली गाँव में वन गुज्जरों के डेरों में लगी आग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए “वन गुज्जर ट्राईबल युवव संगठन” आया आगे,,,
हरिद्वार:
श्यामपुर क्षेत्र के दासोवाली गाँव में वन गुज्जरों के डेरों में लगी आग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए “वन गुज्जर ट्राईबल युवव संगठन” आगे आया है। संगठन के लोगों ने अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को राहत किट वितरित की, साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। संगठन के अध्यक्ष अमानत चेची ने बताया ये राहत सामग्री सभी के सहयोग से दी गई है, जिसमे पशुओं के लिए 5 क्विंटल पुराल, बर्तनों की किट व राहत सामग्री मौजूद है। संगठन के संस्थापक अमीर हमजा ने प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर सभव मदद का आश्वासन दिया। उपाध्यक्ष नजाकत चेची ने कहा हमारा संगठन हर समय आपके साथ खड़ा है, साथ ही इस सहयोग में हिस्सा लेने वाले लोगों का आभार व्यक्त किया। संगठन के सचिव शमशाद ने प्रभावित परिवारों का हौसला बढाते हुए कहा कि ये हमारा परिवार है और हमे कुछ भी करना पड़े हम किसी भी हालत में पीछे नही हटेंगे। इस दौरान संगठन के जिलाध्यक्ष इरशाद भड़ाना, शमशेर भड़ाना, मुस्तफा, अक्का लोधा, शमशाद चेची, सद्दाम व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

उत्तराखंड