नशे के खिलाफ कलियर पुलिस तीन दिन में तीसरी बड़ी कामयाबी, दो नशा तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया ,दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा,,,
कलियर:
नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर चलाए जा रहे अभियान में कलियर पुलिस लगातार नशे के धंधेबाजों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल रही है। तीन दिन में कलियर थाना पुलिस की ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसमे दो नशा तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सार्थक करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार जनपद में नशे के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। थाना/कोतवाली स्तर पर पुलिस टीमों का गठन कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए है। इसी कड़ी में कलियर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने टँकी चौक पिरान कलियर से मुखबिर की सूचना पर दो नशा तस्करों को 80 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो तस्करों से पूछताछ के बाद एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी ने बताया तस्कर फारुख पुत्र असलम व तौकीर पुत्र हनीफ रामपुर चुंगी रुड़की के रहने वाले है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज गया है। उन्होंने बताया तीन दिन में नशे के खिलाफ ये तीसरी बड़ी कार्रवाई है, इससे पूर्व सहारनपुर के दो स्मैक तस्करों व तीन डोडा पोस्त के तस्करों को जेल भेज गया था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी, एसएसआई आमिर खान, उपनिरीक्षक उमेश कुमार, हे0का0 भीम दत्त व का0 जितेंद्र सिंह शामिल रहे।