अशोक हत्याकांड में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एसपी देहात ने किया खुलासा,,,
रुड़की।
अशोक हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को लक्सर पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से मृतक से लूटी गई एक लाइसेंसी पिस्तौल,चार जिंदा कारतूस सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो जुलाई को लक्सर के बहादुरपुर गांव में अशोक सैनी नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी,जिसको लेकर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ घटना के खुलासा करने के निर्देश लक्सर कोतवाली पुलिस को दिए गए थे।उन्होंने बताया कि इस क्रम में लक्सर इंस्पेक्टर राजीव रौथान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने फरार चल रहे तीन आरोपियों कंवरपाल उर्फ भूरा,राजीव और अजय को गिरफ्तार किया,जबकि हत्या में शामिल दो आरोपी गुरमीत और अमरीश को पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,मृतक से लूटी गई पिस्तौल व चार जिंदा कारतूस बरामद किये हैं,वही तीनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।पुलिस टीम में लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान,वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज गैरोला,उप निरीक्षक लोकपाल परमार,डिंपल जोशी,हेड कांस्टेबल रियाज अली,विनोद कुमार,पंचम प्रकाश,कविंद्र चौहान व टीकम सिंह चौहान आदि प्रमुख रहे।