यूपी की महिला दारोगा का पर्स छीनकर फरार हुए एक शातिर टप्पेबाज को शहर कोतवाली की पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

यूपी की महिला दारोगा का पर्स छीनकर फरार हुए एक शातिर टप्पेबाज को शहर कोतवाली की पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,

यूपी की महिला दारोगा का पर्स छीनकर फरार हुए एक शातिर टप्पेबाज को शहर कोतवाली की पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
यूपी की महिला दारोगा का पर्स छीनकर फरार हुए एक शातिर टप्पेबाज को शहर कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से सोने की बालिया, नकदी और आईफोन भी बरामद हुआ है।
सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि बीते 15 जुलाई को अर्जुनगंज लखनऊ निवासी महिला उप निरीक्षक प्रियंका अग्निहोत्री अपने परिवार के साथ हरिद्वार घूमने आई थी। इस दौरान शिव मूर्ति चौक के पास बाइक सवार दो बदमाश प्रियंका अग्निहोत्री के हाथ से पर्स झपटकर फरार हो गए थे। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।आरोपियों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए मुखबिर तंत्र की मदद से औद्योगिक क्षेत्र बरसाती रपटे के पास से राजेश कुमार पुत्र हरिशंकर निवासी शारदा घाट थाना टनकपुर वार्ड न0 1 चम्पावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने साथी का नाम कलीम अंसारी उर्फ बंगारी पुत्र हलीम उर्फ लिम्बू निवासी ग्राम कटारपुर थाना पथरी बताया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि आरोपी के अपराधिक इतिहास का भी पता लगाया जा रहा है।
————-
बरामदगी
1-दो सोने की बालिया
2-01 आई फोन
3-03 एटीएम पीएनबी व एसबीआई बैक
5-5000/ रू0 नगदी
———–
पुलिस टीम
1- उपनिरीक्षक विक्रम सिह
2- कांस्टेबल नैनपाल
3- कांस्टेबल अर्जुन सिह

उत्तराखंड