शादी के झांसे में दुष्कर्म का शिकार हुई एक पीड़िता ने दारोगा पर यौन शोषण करने का लगाया आरोप,,,
देहरादून:
शादी के झांसे में दुष्कर्म का शिकार हुई एक पीड़िता ने दारोगा पर यौन शोषण करने का आरोप लगा है। दरअसल, युवती ने अपने प्रेमी के विरुद्ध महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि दारोगा ने जांच के बहाने उसे झांसे में लेकर दुष्कर्म का शिकार बनाया। कमाल की बात है कि दारोगा उस थाने में तैनात ही नहीं था। पीड़िता का आरोप है कि दारोगा ने उसे कई बार थाने में बुलाया और होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इसकी लिखित शिकायत भेजी है। एसएसपी ने मामले की जांच बैठा दी है। साथ ही सीओ सदर को एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी है।
शिकायत में युवती ने कहा है कि उसके एक दोस्त ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया था, लेकिन वह शादी से मुकर गया था। इस मामले में पिछले साल अगस्त में उसने महिला थाना श्रीनगर में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच एक महिला दारोगा कर रही है। युवती के अनुसार कुछ दिन बाद कोतवाली श्रीनगर में तैनात एक दरोगा ने उसे फोन काल कर बताया कि इस मामले की जांच अब वह कर रहा है। उसने बयान दर्ज कराने के लिए उसे अपने थाने में बुलाया। तीन से चार दिन लगातार थाने में बुलाकर वह इस मामले में आपसी समझौता करने के लिए कहता रहा। युवती के अनुसार दारोगा जब भी कमरे में बयान के लिए बुलाता, वहां कोई महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं रहती थी। शिकायती पत्र के अनुसार एक दिन दारोगा ने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करेगा। युवती ने बताया कि दारोगा के साथ उसकी लगातार बात होती रही, जिसमें वह आपत्तिजनक बात भी करता था। युवती ने आरोप लगाया कि दारोगा एक दिन उसे एक होटल में ले गया, जहां उसके साथ जबरन यौन शोषण किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि युवती की ओर से शिकायत मिली है। मामले की जांच सीओ सदर अनुज कुमार को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।