आगामी 26 तारीख में सब डीजे जल लेकर अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हो जाएंगे और 26 तारीख टोल प्लाजा पर सुबह से शाम तक डीजे में कंपटीशन होगा,,,

आगामी 26 तारीख में सब डीजे जल लेकर अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हो जाएंगे और 26 तारीख टोल प्लाजा पर सुबह से शाम तक डीजे में कंपटीशन होगा,,,

कांवड़ यात्रा में डीजे कम्पीटिशन…..

आगामी 26 तारीख में सब डीजे जल लेकर अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हो जाएंगे और 26 तारीख टोल प्लाजा पर सुबह से शाम तक डीजे में कंपटीशन होगा,,,

हरिद्वार।
हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र के पास टोल प्लाजा पर सैकड़ो डीजे देखने को मिल जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस बार बहादराबाद टोल प्लाजा पर आपस में डीजे बजेंगे कंपीटिशन होगा। हरिद्वार में इस बार मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली और झारखंड, झांसी, आगरा, हरियाणा के मशहूर बड़े-बड़े डीजे आए हुए हैं। आगामी 26 तारीख में सब डीजे जल लेकर अपने-अपने गंतव्यों को रवाना हो जाएंगे और 26 तारीख टोल प्लाजा पर सुबह से शाम तक डीजे में कंपटीशन होगा। बताया जा रहा है कि झारखंड का सर्जन डीजे और बाबा डीजे और कसाना डीजे मेरठ से और बुलंदशहर से बहुत बड़ा कंपटीशन होगा, अभी जो बहादराबाद क्षेत्र के टोल प्लाजा पर डीजे खड़े हैं उन पर काम चल रहा है। बेस मशीने लगाई जा रही है, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीण क्षेत्र और रुड़की, भगवानपुर से लोगों की भीड़ लग रही है।

उत्तराखंड