शिव की भक्ति में लीन किन्नरों का एक दल भी हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा बना आकर्षण का केंद्र,,,

शिव की भक्ति में लीन किन्नरों का एक दल भी हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा बना आकर्षण का केंद्र,,,

शिव की भक्ति में लीन किन्नरों का एक दल भी हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा बना आकर्षण का केंद्र,,,
हरिद्वार:
लाखों की संख्या में भगवाधारी कांवड़ियों के नित्य नए-नए रूप देखने में आ रहे हैं। शिव की भक्ति में लीन किन्नरों का एक दल भी हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा है। शिव भक्ति में लीन किन्नरों का ये दल लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। किन्नरों के दल ने हरिद्वार से बुलंदशहर की तरफ कूच किया। राह में उनके दल प्रमुख भोली गुरु ने बताया कि उनके द्वारा श्री बाबा अर्धनारीश्वर कांवड़ ले जाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारा चालीस लोगों का दल है, जिसमें 31 किन्नर हैं, बाकि लोग हमारे साथ व्यवस्था में चल रहे हैं। भोली गुरु बताती हैं कि हम शिवरात्रि के दिन शिवालय में इस दुआ के साथ जल चढ़ाएंगे कि सबका, हमारा रोजगार चलता रहे, सबके घर बच्चे फलते फूलते रहें। इस मौके पर किन्नर प्रिया, रवीना, जूली शर्मा, शालू, गंगाबाई, और अपनी टीम के साथ भोले बाबा के भजनों पर थिरकते हुएअपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

उत्तराखंड