राष्ट्रीय ध्वज का सज्जादा परिवार के द्वारा किया गया अपमान, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष ने किया ऊपर चढ़कर झंडा दरुस्त,,,
रुड़की।
अनवर राणा
कथित सज्जादा परिवार जिस मकान में अवैध कब्जा कर रहता है वो दरगाह साबिर पाक की प्रॉपर्टी है। हर घर तिरंगा के तहत इन लोगो ने जो झंडा कोठी पर चढ़ाया था वो भी उल्टा चढ़ाया गया था।जिसको 15 अगस्त के कार्यक्रम में कलियर पहुंचे वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सादाब शम्स ने कोठी पर चढ़कर झंडा उतार कर सीधा झंडा किया। अब सवाल यह उठ रहा है कि विश्व प्रसिद्ध दरगाह के कथित सज्जादा कहने वाले परिवार में कोई इतना भी पढ़ा लिखा नहीं जिसको यह मालूम हो की झंडा का रंग कौन सा ऊपर कौन सा रंग ऊपर होना चाहिये। लोगो ने कहा कि इन्होंने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है।