कनखल क्षेत्र में नेता की बेटी को भगाकर शादी करने वाले प्रेमी के घर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज ,,,
हरिद्वार:
कनखल क्षेत्र में नेता की बेटी को भगाकर शादी करने वाले प्रेमी के घर में तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि ओबीसी मोर्चा से जुड़े भाजपा नेता व अन्य आरोपितों ने घर के दरवाजों पर लोहे की रॉड वेल्डिंग कर उसमें करंट छोड़ दिया। इतना ही नहीं, घर की दीवारों और गांव में जगह-जगह प्रेमी युवक के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणियां भी लिखी गई। युवक की मां ने अपनी और बेटे की जान पर खतरा जताते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने 11 नामजद व छह अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिछले दिनों कनखल क्षेत्र के जमालपुर कलां से एक युवक गांव के ही एक भाजपा नेता की बेटी को प्रेम-प्रसंग के चलते भगाकर ले गया था। युवती के परिजनों ने आरोपी नीशू के खिलाफ अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया था। बाद में पता चला कि दोनों ने शादी कर ली है और परिवार वालों से जान का खतरा जताते हुए हाइकोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई। हाइकोर्ट ने दोनों को सुरक्षा देने के आदेश पुलिस को दिए हुए हैं। पिछले दिनों युवती के परिवार के लोग इकट्ठा होकर आरेापी नीशू के घर पहुंचे और तोड़फोड़ करते हुए हंगामा किया था। इस मामले में नीशू की मां राजबाला ने तहरीर देकर बताया कि पति की मौत होने के बाद से उसका बेटा हितेश उर्फ नीशू उसके कहने-सुनने में नहीं है। उसने अपनी मर्जी से शादी की है। आरोप लगाया कि गांव के ही विपिन चौधरी पुत्र मोहकम और मोहित पंवार के साथ विनोद चौधरी पुत्र ओमप्रकाश, विनय चौधरी पुत्र सूरजा, पंकज चौधरी पुत्र राज सिंह, दिनेश चौधरी उर्फ पिन्टू पुत्र रामेश्वर, आकाश चौधरी उर्फ लवी पुत्र प्रीतम, गौरव वालिया, विशाल वालिया पुत्र नामालूम, रेशू वालिया, भरतवीर पुत्र सतीश निवासी अम्बोली व 5-6 अज्ञात व्यक्तियों ने जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। दो लाख रुपये की नकदी और कीमती सामान लूट लिया। विरोध करने पर गालियां देते हुए हमले का प्रयास किया। आरोपियों ने घर के दरवाजों पर लोहे की रॉड वैल्ड कराते हुए दरवाजे बंद कर दिए। घर के बाहर लगे बिजली के मीटर से करंट का तार तोड़कर घर के दरवाजे पर जोड़ दिया। जिससे पूरे मकान में बिजली का करन्ट फैल गया। आरोपियों की मंशा थी कि परिवार का कोई भी सदस्य घर पहुंचे तो करन्ट लगने से मौत हो जाए। घर व गांव की दीवारों पर नीशू के लिए अपमानजनक टिप्पणियां व अपशब्द लिखे। राजबाला ने बताया कि आरोपियों ने गांव में ऐलानिया धमकी दी कि उसे और उसके बेटे को देखते ही गोली मार देंगे। गांव में ही खेतों में लगी फसल व पेड़ों को भी तहस नहस कर दिया। खेती की जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे वह दहशत में है। आशंका जताई कि आरोपी उसकी और बेटे की हत्या करा सकते हैं। सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
फाइल फोटो,,,