पथरी क्षेत्र के गांव ज्यापोता स्थित एक वेंकट हाल में रातोरात आम के लगभग आठ हरे पेड़ो पर चली आरी,,,
हरिद्वार ग्रामीण:
पथरी क्षेत्र के गांव ज्यापोता स्थित एक वेंकट हाल में रातोरात आम के लगभग आठ हरे पेड़ो पर आरी चलाकर उन्हें काट दिया गया। मामले की भनक वनप्रभाग को लगी तो उन्होंने छापेमारी करते हुए आम की लकड़ियों से भरी गाड़ी को पकड़ लिया ओर उसे सीज करते हुए जुर्माने की कार्रवाई की गई। मामले में उद्यान विभाग को भनक तक नही लगी जिससे उद्यान विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे ही।
जानकारी के अनुसार गांव ज्यापोता स्थित एक वेंकट हाल के आंगन में दर्जनों आम के पेड़ खड़े है। वेंकट हाल स्वामी व ठेकेदार ने साथ गांठ कर रात के अंधेरे में आम के पेड़ों पर आरी चला दी। इस दौरान लगभग आठ पेड़ो को काटकर लकड़ी को गाड़ी के अंदर भर लिया और उन्हें ठिकाने लगाने के लिये चल पड़े। मुख़बिर ने मामले की सूचना वनप्रभाग को दी, वनकर्मियों ने छापेमारी करते हुए आम की लकड़ियों से भरे ट्रक को पकड़ लिया। साथ ही लकड़ियां काट रहे मजदूरों को पकड़कर जगजीतपुर पुलिस चौकी लाया गया। वनप्रभाग ने लकड़ियों से भरे ट्रक को कब्जे में लेने के बाद सीज की कार्रवाई की ओर ठेकेदार व स्वामी के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। हालाकि मजदूरों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पूरे मामले की भनक उद्यान विभाग को एक दिन बाद लगी उसके बाद उद्यान विभाग नीद से जागा ओर मामले में वेंकट हाल स्वामी व ठेकेदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इसके अलावा जसोद्दरपुर के नजदीक भी आम के दर्जनों पेड़ो को रातोरात काटकर ठिकाने लगा दिया गया है, जिसकी उद्यान विभाग को भनक तक नही है।
उपवन क्षेत्र अधिकारी नंद किशोर पांडे ने बताया रात में आम के पेड़ो को काटा जा रहा था, मौके से एक लकड़ियों से भरा ट्रक पकड़ कर सीज किया गया है। साथ ही जुर्माने की कार्रवाई की गई। उद्यान अधिकारी टीपी सिंह ने बताया हमे जानकारी बाद में मिली है, ठेकेदार व वेंकट हाल स्वामी के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है, साथ ही जुर्माने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।