लक्सर स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि चंडीगढ़ एक्सप्रेस में दो बच्चें अपने परिवार के बिछड़कर छूटे, रेलवे पुलिस ने परिजनों के किये सपुर्द,,,
हरिद्वार:
लक्सर स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि चंडीगढ़ एक्सप्रेस में दो बच्चें अपने परिवार के बिछड़कर छूट गए है, जिनमे तनिष्का उम्र 7 वर्ष व परम उम्र 5 वर्ष है। सूचना पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात आरक्षी जयपाल सैनी, सतीश त्यागी, परविंदर, शहजाद व महिला आरक्षी ममता ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ट्रेन में बिछड़े दोनो बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद ढूंढ निकाला, इसके बाद परिजनों से संपर्क कर दोनो बच्चो को उनके सुपुर्द कर दिया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही की परिजनों और यात्रियों ने खूब प्रशंशा की। पुलिस के मुताबिक तनिष्का व परम पुत्रगण संजीव गोदियाल निवासी बसीकीर्तपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर के निवासी है। बच्चों को सकुशल पाकर परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया।