पथरी क्षेत्र में फावड़े से हमला कर अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी कातिल बेटे को किया पुलिस ने गिरफ्तार,,,
हरिद्वार:
पथरी क्षेत्र में फावड़े से हमला कर अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाले कलयुगी कातिल बेटे को आखिरकार पुलिस ने चंद घंटे के भीतर ढूंढ कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अपनी मां से प्रॉपर्टी में हिस्सा मांग रहा था। लेकिन मां नशेड़ी होने के चलते उसे हिस्सा देने से मना कर रही थी। युवक के सिर पर खून सवार हो गया और उसने फावड़े व डंडे से हमला कर अपनी मां को मार डाला था। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अगले दिन इस पूरे मामले का सच सबके सामने लाकर रख दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने बताया कि धनपुरा में एक युवक ने मंगलवार को अपनी मां की हत्या कर दी थी। महिला के पति सूरजभान पुत्र जल सिंह निवासी धनपुरा की तरफ से उसके बेटे सावन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी व पूरी हकीकत से पर्दा उठाने के निर्देश दिए थे। थानाध्यक्ष रवींद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने उसके बारे में खोजबीन करते हुए सुराग जुटाए। कई जगहों पर ताबिश देने के बाद हत्यारोपी सावन को धनपुरा से दबोचने में कामयाबी हासिल की।
—————
नौवीं पास है आरोपी सावन
पूछताछ के दौरान पेशे से मजदूर नवीं पास हत्यारोपी ने बताया कि घर अपने नाम करने के लिए कहने पर उसका अपनी मां से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान मां ने नशे की आदतों और पूर्व में जेल जाने की वजह से ऐसा करने से इन्कार किया। जिस पर आरोपी ने तैश में आकर अपनी मां पर फावड़े और डंडे से ताबड़तोड़ वार किए और फरार हो गया। पुलिस टीम ने आरोपी की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, डंडा व हत्यारोपी की खून से सनी शर्ट बरामद की। एसएसपी ने पुलिस टीम की पीठ थपथपाई है।
—————-
पुलिस टीम
1- थानाध्यक्ष पथरी रवींद्र कुमार
2- उपनिरीक्षक नवीन चौहान (चौकी प्रभारी)
3- उपनिरीक्षक शाहिदा परवीन
4- उपनिरीक्षक रोहित कुमार
5- कां. दौलत
6- कां. अनिल पंवार
7- कां. जयपाल चौहान
8- का. संदीप राणा