शांतरशाह ग्राम पंचायत अब योग गुरु बाबा रामेदव व आचार्य बालकृष्ण की पतंजलि योगपीठ से जमीन अदला-बदली के प्रस्ताव को लेकर आया सुर्खियों में,,,
*अदला-बदली के पीछे बड़े खेल की आशंका भी जताई। इस दौरान ग्राम प्रधान चुप ही रही। बहरहाल, भारी हंगामे और विरोध के चलते प्रस्ताव खारिज,,,*
हरिद्वार:
दलित समाज की किशोरी से गैंगरेप व हत्या की घटना से शर्मसार हुई शांतरशाह ग्राम पंचायत अब योग गुरु बाबा रामेदव व आचार्य बालकृष्ण की पतंजलि योगपीठ से जमीन अदला-बदली के प्रस्ताव को लेकर सुर्खियों में है। हालांकि, पंचायत की बैठक में सदस्यों के पुरजोर विरोध और हंगामे के चलते प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। लेकिन प्रस्ताव को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं। बैठक में ग्राम पंचायत सदस्यों ने एकजुट होकर विरोध करते हुए इस प्रस्ताव के पीछे बड़े खेल की आशंका जताई। साथ ही कई सदस्यों ने ग्राम प्रधान सुरुचि सैनी व प्रधानपति आदित्यराज सैनी की मंशा पर भी सवालिया निशान लगाया। भारी विरोध के चलते यह प्रस्ताव खारिज करना पड़ा।
——————-
बहादराबाद क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ से सटी शांतरशाह ग्राम पंचायत में शांतरशाह गांव के अलावा बढे़डी राजपूतान सहित आस-पास के कई गांव शामिल हैं। बुधवार को ग्राम पंचायत की बैठक बढ़ेडी राजपूतान स्थित भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रधान सुरुची सैनी और संचालन सचिव के तौर पर लेखपाल अनुज कुमार ने किया। बैठक में सचिव ने प्रस्ताव पढ़कर सुनाते हुए सदस्यों को बताया कि आचार्य बालकृष्ण ने पतंजलि फेस वन और फेस टू के अंदर स्थित नाले-नालियां व चकरोड़ के बदले बढ़ेड़ी राजपूतान में घोड़ेवाली जाने वाले रास्ते में जमीन की अदला-बदली के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है। प्रस्ताव सुनते ही सदस्यों का माथा ठनक गया। उनका कहना था कि पतंजलि फेज वन और फेज- टू के भीतर के नाले नालियां व चकरोड़ पतंजलि को दे दी जाएंगी कि किसान अपने खेतों में कैसे जाएंगे और सिंचाई कैसे करेंगे। सदस्यों एक-एक कर इसका विरोध जताया। कई सदस्यों ने प्रस्ताव की मंशा पर सवाल उठाते हुए अदला-बदली के पीछे बड़े खेल की आशंका भी जताई। इस दौरान ग्राम प्रधान चुप ही रही। बहरहाल, भारी हंगामे और विरोध के चलते प्रस्ताव खारिज कर दिया गया। नतीजतन जमीन अदला-बदली की मंशा कामयाब नहीं हो सकी। बैठक में प्रधान सुरुचि सैनी, सचिव अनुज कुमार के अलावा ब्रिजेश कुमार, राखी, शीबा राव, शमा प्रवीन, गुलशाना, रविता, सोनिया आदि सदस्य मौजूद रहे।
——————–
प्रधानपति पर गिरफ्तारी की तलवार
सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं कि किशोरी से गैंगरेप व हत्या के मामले में भी प्रधानपति पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। आजाद समाज पार्टी सहित कई संगठन आने वाले दिनों में गिरफ्तारी को लेकर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर लाइव आकर प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कार्यकर्ताओं से भाजपा नेता को बचाने का आरोप पुलिस प्रशासन पर लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। महक सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आगे की रणनीति बनाने का आह्वान किया। इस बीच पतंजलि से जमीन अदला-बदली का यह प्रस्ताव पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।