माधोपुर और शांतरशाह समेत उत्तराखंड में घटी घटनाओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रुड़की तहसील में धरना किया प्रदर्शन,,,

माधोपुर और शांतरशाह समेत उत्तराखंड में घटी घटनाओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रुड़की तहसील में धरना किया प्रदर्शन,,,

माधोपुर और शांतरशाह समेत उत्तराखंड में घटी घटनाओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रुड़की तहसील में धरना किया प्रदर्शन,,,
रुड़की:
माधोपुर और शांतरशाह समेत उत्तराखंड में घटी घटनाओं को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रुड़की तहसील में धरना प्रदर्शन किया, इसके बाद रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। माधोपुर में युवक के तालाब में डूबने से मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग की गई। साथ ही शांतरशाह में किशोरी के साथ हुए गैंगरेप कर हत्या के मामले में बीजेपी नेता की गिरफ्तारी ना होने पर नाराजगी जताई गई। मामलों में कार्रवाई ना होने पर रविवार को एसएसपी कार्यालय पर धरना देने की बात भी कही गई।

दरअसल रुड़की ब्लॉक के माधोपुर गांव स्थित तलाब में डूबने के कारण सोहलपुर निवासी वसीम उर्फ मोनू की मृत्यु 25 अगस्त को हो गई थी परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस कर्मियों ने मोनू को तलाब में डुबाकर मारा है तो वहीं पुलिस का दावा है कि वह गौमांस की तस्करी कर रहा था और चेकिंग के दौरान रोकने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए मोनू तालाब में कूद गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस मामले को लेकर मृतक के घर लगातार कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जा रहे हैं और मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे है। इसके साथ ही कुछ दिन पूर्व बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम शांतरशाह में एक किशोरी के साथ गैंगरेप/हत्या के मामले में नामजद प्रधान पति व भाजपा नेता आदित्यराज सैनी की गिरफ्तारी ना होने को लेकर नाराजगी जताई गई, और तत्काल गिरफ्तारी की मांग के साथ पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की बात कही गई। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि माधोपुर मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर कारवाई की जाए और सीबीआई जांच की जाए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लगातार इस प्रकार के निर्दोष लोगो को टारगेट कर रही है पुलिस का दुरुपयोग कर अनेतिक कार्य करवा रही है। हरीश रावत ने कहा कि वह इस लड़ाई को रुड़की से देहरादून और दिल्ली तक भी लड़ेंगे। हरीश रावत ने शांतरशाह की घटना पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार गैंगरेप/हत्या के आरोपी भाजपा नेता को बचाने का काम कर रही है, पुलिस को तत्काल आरोपी आदित्यराज सैनी की गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष करन महारा ने कहा कि एक युवक को पुलिस ने सरेआम मार दिया और भाजपा के नेता इस पर अनर्गल बयानबाजी करते हैं लेकिन आज तक न भाजपा संगठन और मुख्यमंत्री ने इस मामले में कोई कारवाई की है उन्होंने कहा कि मामले में अंत तक की लड़ाई लड़ेंगे। अन्य वक्ताओं ने भी मामले में सीबीआई जांच की मांग की। इसके साथ ही रविवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने की बात भी कही गई। इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने एक ज्ञापन रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को सौंपा। इस मौके पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति, कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, लोकसभा प्रत्याशी रहे वीरेंद्र रावत, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष डा. गौरव चौधरी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, जितेंद्र पंवार, परवेज अहमद, सेठपाल परमार, नसीम आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड