पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नाम से किसी बदमाश ने बनाया फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट,पुलिस कार्यवाही में जुटी,,,
हरिद्वार:
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नाम से किसी बदमाश ने फर्जी व्हाट्सअप एकाउंट बना लिया है। वह अपने को स्वामी जी बताते हुए रूपयों की मांग कर रहा है। मामला संज्ञान में आने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किसी को बहरूपियों के बहकावे में न आने के लिए कहा है, साथ ही हरिद्वार एसएसपी से वार्ता करते हुए कार्रवाई के लिए कहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का फोटो दो फोन नंबर 7327036819, 8109316335 से फर्जी तरीके से व्हाट्टसअप एकाउंट बनाया है। जिस पर स्वामी यतीश्वरानंद के पूर्व कैबिनेट मंत्री अशोक कटारिया के साथ वाला फोटो लगाया है। उससे बकायदा स्वामी यतीश्वरानंद नाम भी लिखा है। वह हरिद्वार के साथ प्रदेश के निवासियों के नंबर पर अपने को स्वामी जी बताकर व्हाट्अप चेट कर रहा है। पहले हालचाल पूछते हुए कहा हो पूछने के बाद सीधे जरूरत बताते हुए रूपयों की मांग रहा है।
स्वामी यतीश्वरानंद को लोगों ने बताया कि इस तरह से व्हाट्अप पर आपके नाम से रूपयों की मांग की जा रही है। स्वामी यतीश्वरानंद ने सभी को ऐसे किसी बहरूपिया के बहकावे में न आने को कहा है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि उन्होंने एसएसपी से वार्ता कर पूरे प्रकरण की जानकारी देते हुए ऐसे अपराधी व्यक्ति पर कार्रवाई को कहा है। उन्होंने बताया कि एसएसपी अपने स्तर से कार्रवाई कर रहे हैं।