इकबालपुर शुगर मील पर वर्ष 2018-2019 का किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान व अन्य समस्याओं से नवनियुक्त जिलाधिकारी को कराया अवगत,,,चौधरी सुभाष नम्बरदार

इकबालपुर शुगर मील पर वर्ष 2018-2019 का किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान व अन्य समस्याओं से नवनियुक्त जिलाधिकारी को कराया अवगत,,,चौधरी सुभाष नम्बरदार

इकबालपुर शुगर मील पर वर्ष 2018-2019 का किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान व अन्य समस्याओं से नवनियुक्त जिलाधिकारी को कराया अवगत,,,चौधरी सुभाष नम्बरदार
हरिद्वार।
अनवर राणा।
हाल ही में जनपद व प्रदेश में कई बड़े अधिकारियों के तबादले हुए,वहीं जनपद हरिद्वार में भी नए जिलाधिकारी के रूप में
कमेंद्र सिंह की नियुक्ति शासन द्वारा की गई है।नवनियुक्त जिलाधिकारी हरिद्वार के चार्ज संभालने पर उनका पुष्प देकर किसान कामगार मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने स्वागत किया,जिसके बाद उन्होंने जिले के बारे में कई अहम् मुद्दों पर अपनी बात जिलाधिकारी के समक्ष रखी।चौधरी सुभाष नंबरदार ने किसानों के हित की बात करते हुए जिलाधिकारी को बताया की वर्ष 2018-2019 का किसानों के गन्ने का भुगतान इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया है,जोकि अभी तक नहीं हो पाया।उस पर गौर करें,क्योंकि किसान दिन-रात मेहनत कर पसीना बाहकर खेती की फसल उगाता है,उस फसल के साथ उसके घर परिवार के ना जाने कितने अरमान जुड़े होते है,जिसमें बच्चों की स्कूल फीस,सालाना त्यौहार,घर का राशन,मजदूरों की दिहाड़ी जैसे जरूरी खर्चे जुड़े होते हैं,लेकिन समय पर गन्ने का भुकतान नहीं होने पर सब काम रुक जाता है।किसान अन्नदाता है,किन्तु आज वह खुद भूखा रह जाता है, इसलिए उनकी समस्या को ध्यान रखते हुए उन किसानों का समय पर भुगतान हो जाए तो किसान की अपनी आवश्यकता है पूर्ण हो जाए।नवनियुक्त जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह ने उनकी बात सुनी और कहा की अभी हम लोग पूरे जिले की बड़ी-बड़ी समस्याओं की लिस्ट बनाकर उन पर समाधान करने का प्रयास करेंगे।आज भी हमने कई विभागों की व्यवस्था का जायजा लिया है,जल्दी ही हम क्षेत्र के गन्ना मिलों का दौरा करेंगे।उनके आश्वासन पर चौधरी सुभाष नंबरदार ने उनका धन्यवाद किया।इस मौके पर उनके साथ पत्रकार सोनू कश्यप,भूपेंद्र चौधरी,हरीश,संजय कुमार,नितिन चौधरी,विशाल चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

उत्तराखंड