राधा अष्टमी पर निकली शोभायात्रा के समापन पर भजनों पर देर रात तक झूमे भक्तगण,,,

राधा अष्टमी पर निकली शोभायात्रा के समापन पर भजनों पर देर रात तक झूमे भक्तगण,,,

राधा अष्टमी पर निकली शोभायात्रा के समापन पर भजनों पर देर रात तक झूमे भक्तगण,,,
रुड़की।
श्री राधे राधे कृष्ण सेवा समिति की ओर से सोलहवां जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।नगर भर में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा के पश्चात पश्चिमी राजपूताना स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में राधा रानी के चरण दर्शन कर भंडारे का प्रसाद वितरण किया गया एवं शोभा यात्रा के समापन पर समिति के पदाधिकारियों द्वारा शोभायात्रा में शामिल दूर-दूर से आए बैंड स्वामियों,कलाकारों का सम्मान किया गया।वृंदावन तथा जमुना नगर से आए इस्कॉन टेंपल के भक्तों द्वारा हरे रामा,हरे कृष्णा का गुणगान किया गया तथा सुन्दर भजनों ने भक्तों का मनमोह लिया।निवर्तमान मेयर गौरव गोयल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रेष्ठ कर्म कर हम सब का कर्तव्य है कि श्रेष्ठता को जीवन में धारण करते हुए धर्म के मार्ग पर आगे बढ़े।हमें अपने जीवन को सुसंस्कारित बनाना चाहिए।युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप,वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट व पार्षद राकेश गर्ग ने कहा कि कलयुग में धर्मकर्म ही मनुष्य की वास्तविक पूंजी है।इस पूंजी को हमें उत्तम कार्यों में लगाना चाहिए।इस अवसर पर पंडित पवन कुमार,सुनील यादव,अनुज जैन,अंकित वत्स,राहुल गुप्ता,मनोज जैन,पवन धीमान,विकास कांबोज,आलोक मल्होत्रा,शिवांग सिंघल,रवि बंसल,मुदित गर्ग,पुनीत कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उत्तराखंड