पत्रकार वार्ता के दौरान मुस्लिम समुदाय को लेकर नफरत और भड़काऊ बयान देने का एक वीडियो वायरल होने पर देहरादून पुलिस हरकत में आई,,,
देहरादून:
पत्रकार वार्ता के दौरान मुस्लिम समुदाय को लेकर नफरत और भड़काऊ बयान देने का एक वीडियो वायरल होने पर देहरादून पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के यति रामस्वरूपानंद के खिलाफ हेट स्पीच का मामला दर्ज कर लिया गया। इसके अलावा पुलिस कप्तान ने आमजन से भी अपील की है कि ऐसी किसी भी पोस्ट को बिना सोचे समझे आगे फॉरवर्ड या वायरल ना करें, जिससे आपसी सौहार्द को खतरा हो।
गौरतलब है कि हरिद्वार में 2 साल पहले कथित धर्म संसद का आयोजन किया गया था। जिसमें मुसलमानों के खिलाफ नफरत और भड़काऊ भाषण देने पर शिवशक्ति धाम डासना गाजियाबाद के स्वामी यति नरसिंहानंद, वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी समेत कई संत महंतों के खिलाफ अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे। रिजवी और यति नरसिंहानंद समेत कई आरोपियों को जेल भी जाना पड़ा था। ताजा घटना में यति नरसिंहानंद के सहयोगी यति रामस्वरूपानंद ने पत्रकार वार्ता के दौरान मुसलमानों को लेकर नफरत भरा बयान दिया। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। उप निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता की शिकायत पर कोतवाली डालनवाला में आरोपी
यति रामस्वरूपानंद गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने आम जनमानस से अपील की है कि सोशल मीडिया के माध्यम से ऐसी कोई भी पोस्ट, जो धर्म, जाति, क्षेत्र के आधार पर समाज में आपसी में वैमनस्यता फैलाने का काम करें, प्रसारित न करे और न ही ऐसी किसी भी पोस्ट को बिना सोचे समझे आगे प्रचारित करें। पुलिस द्वारा लगातार सोशल सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित ऐसी पोस्टों की मॉनिटरिंग की जा रही है, ऐसी पोस्टों के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।