सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले शराब के शौकीनों पर रात को देहरादून पुलिस ने कसा शिकंजा,,,

सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले शराब के शौकीनों पर रात को देहरादून पुलिस ने कसा शिकंजा,,,

सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले शराब के शौकीनों पर रात को देहरादून पुलिस ने कसा शिकंजा,,,
देहरादून:
सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वाले शराब के शौकीनों पर बुधवार रात देहरादून पुलिस ने शिकंजा कस दिया पुलिस कप्तान अजय सिंह के निर्देश पर जिले भर में अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कोई सड़क किनारे तो कोई कार के अंदर जाम छलकाता मिला। जाम के साथ रंगीन हो चुकी शाम में अचानक सामने पुलिस को देख सारा सुरूर तमाम हो गया। इस दौरान पुलिस ने कुल 305 लोगों को पकड़ा और 93 हजार से अधिक के चालान की। कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी मची रही। कोई जाम तो कोई चखना छोड़कर चलता बना।
पुलिस कप्तान अजय सिंह ने बताया कि शहर और देहात क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने की शिकायतें मिल रही थी। जिसको देखते हुए अभियान चला कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। बुधवार रात अभियान के दौरान पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में शराब ठेकों के बाहर, अन्य सार्वजनिक स्थानों, सड़क किनारे वाहनों में शराब पीने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 305 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट में चालान करते हुए 93,250/- रुपये संयोजन शुल्क वसूला। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने की सख्त हिदायद दी गई।

उत्तराखंड