जिला पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल बुधवार देर रात किया अचानक निरीक्षण,,,
हरिद्वार:
जिला पुलिस को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल बुधवार देर रात अचानक निरीक्षण पर निकले। शहर और देहात में पुलिस व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए पुलिस कप्तान ने अधीनस्थों को पहले मंगलौर कोतवाली और फिर ज्वालापुर कोतवाली बुलाकर उनका रिस्पांस टाइम चेक किया। झबरेड़ा और पिरान कलियर थाने से देर से पहुंचे पुलिस कर्मियों को फटकार भी लगे। गंभीर मामलों की विवेचनाओं के बारे में जानकारी लेने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि पुलिस को अपराधियों से तेज दौड़ना होगा। अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सजगता के साथ पुलिसिंग करें। ड्यूटी और विवेचना में जरा भी लापरवाही बरती कार्रवाई के लिए तैयार रहें। कप्तान के अचानक निरीक्षण पर निकलने से जिला पुलिस में हड़कंप मचा रहा।
मंगलौर कोतवाली पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने देहात क्षेत्र के अधिकारियों की बैठक ली। देहात के सभी थाना कोतवाली प्रभारी और प्रभारी अधिकारियों को उन्होंने मंगलौर कोतवाली में ही बुलवाया। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह और सीओ मंगलौर विवेक कुमार की मौजूदगी में क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने और मफरुर, वांछित एवं इनामी अपराधियों और वारंटियों की धरपकड़ तेज करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीधे ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और गंभीर मामलों की विवेचनाओं के संबंध में प्रगति रिपोर्ट जानी। पुलिस कप्तान ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय होगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ यातायात नताशा आदि मौजूद रहे।