कामकाज में पारदर्शिता और सक्रियता लाने के लिए जिले में 50 हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र में फेरबदल

कामकाज में पारदर्शिता और सक्रियता लाने के लिए जिले में 50 हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र में फेरबदल

कामकाज में पारदर्शिता और सक्रियता लाने के लिए जिले में 50 हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र में फेरबदल
हरिद्वार:
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने निचले स्तर पर पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता और सक्रियता लाने के लिए जिले में 50 हैड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कार्य क्षेत्र फेरबदल किया है। कई महत्वपूर्ण थाना-कोतवालियों में हैड मोहर्रिर भी बदले गए हैं। ज्वालापुर कोतवाली के हैड मोहर्रिर मुजफ्फर बेग अब मंगलौर कोतवाली के हैड मोहर्रिर होंगे। ज्वालापुर कोतवाली में ही तैनात हैड कांस्टेबल प्रदीप मैठाणी को कोतवाली ज्वालापुर हैड मोहर्रिर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गंगानगर कोतवाली के हैड कांस्टेबल रघुवीर सिंह को मालखाना मोहर्रिर और कलियर थाने में तैनात हैड कांस्टेबल भाव सिंह को मालखाना मोहर्रिर बनाया गया है। जबकि पुलिस लाइन में तैनात मनोज शाह को रुड़की कोतवाली में मालखाना मोहर्रिर, यहां से जितेंद्र शाह को थाना कनखल और पुलिस लाइन से विकास भट्ट को खानपुर थाने का हैड मोहर्रिर बनाकर भेजा गया है। इनके अलावा अन्य पुलिस कर्मियों को भी पुलिस लाइन से अलग-अलग थाना कोतवाली और एक कोतवाली से दूसरे थाना कोतवाली स्थानांतरित किया गया है।

उत्तराखंड