महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया गया ऐतिहासिक वट वृक्ष स्थल पर,गणमान्य जनों ने दी श्रद्धांजलि,,,

महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया गया ऐतिहासिक वट वृक्ष स्थल पर,गणमान्य जनों ने दी श्रद्धांजलि,,,

महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह का जन्म दिवस मनाया गया ऐतिहासिक वट वृक्ष स्थल पर,गणमान्य जनों ने दी श्रद्धांजलि,,,
रूड़की।
आर्य समाज नंद विहार,रुड़की एवं शहीद भगत सिंह आदर्श युवा मंच के संयुक्त तत्वाधान में महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक स्थल ऐतिहासिक वटवृक्ष पर मनाई गई,जिसमें सर्वप्रथम वैदिक अग्निहोत्र यज्ञ आचार्य योगेन्द्र मेधावी,सोमपाल एवं ऋषिपाल के ब्रह्मत्व में सम्पन्न हुआ।यज्ञ के यज्ञमान श्रीमती उषा व बुलचंद सैनी रहे,तत्पश्चात आर्य समाज की प्रसिद्ध भजनोपदेशिका कुमारी मनिता आर्या द्वारा देशभक्ति व सरदार भगत सिंह के जीवन प्रसंगों से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम का आयोजन संचालन आर्य समाज के प्रधान आर्य हरपाल सिंह सैनी द्वारा किया गया।उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री राम सिंह सैनी, निवर्तमान मेयर गौरव गोयल,व्यापारी नेता अरविंद कश्यप व नवीन कुमार जैन एडवोकेट द्वारा महान क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला गया,साथ ही बताया कि आजादी की लड़ाई के समय के अधिकांश क्रांतिकारी वीर वीरांगनाए आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती से प्रेरित थे।देश की आजादी की लड़ाई में शहीद भगतसिंह का अभूतपूर्व योगदान रहा है।आज देश के युवाओं को उन्हें अपना आदर्श बनाने की आवश्यकता है।आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड की संयोजक डॉ०इंदुबाला ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सभी को देशभक्त क्रांतिकारीयो से प्रेरणा लेनी चाहिए,किस प्रकार से हंसते-हंसते उन्होंने देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया।अपना जीवन देश की आजादी के लिए आहुत कर दिया।आर्यवीर दल उत्तराखंड के अधिष्ठाता आचार्य योगेन्द्र मेधावी द्वारा बहुत ही ओजस्वी पुर्ण संदेश दिया गया।देश के युवाओं के लिए महत्वपूर्ण संदेश देने का कार्य किया,यदि देश का युवा आध्यात्मिक होगा,धार्मिक होगा तभी वह राष्ट्रीय हित की बात सोचेगा व राष्ट्रीय हित में कार्य करेगा।धर्म को धारण करने वाला व्यक्ति ही राष्ट्रभक्त बनता है।ऐसे ही राष्ट्रभक्त शहीद भगतसिंह हुए जिनकी पांच पीढ़ियों ने देशहित राष्ट्रहित में कार्य किया,इसी बीच जर्मनी में हुई डेफ ओलंपिक शुटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल व सिल्वर मेडल विजेता शोर्य सैनी व अभिनव देशवाल के पिता शीलचंद सैनी व मनोज देशवाल का आर्य समाज नंद विहार रुड़की द्वारा शाल ओढ़ाकर व क्रांतिकारियों व ओ३म चित्र का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड के पूर्व प्रधान मान पाल सिंह राठी द्वारा की गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता प्रदीप पाल,श्रीमती पुजा नंदा,पंकज नंदा,दयानंद गौतम,आर्य समाज ऋषिकेश से उषा,नीरज सैनी अध्यक्ष शहीद भगतसिंह आदर्श युवा मंच रुड़की,मंत्री विनित शर्मा कोषाध्यक्ष,वरुण अग्रवाल,आर्य समाज अलावलपुर पवनजी,आर्य समाज निजामपुर ऋषिपाल,रविन्द्र,आर्य समाज रामनगर मंत्री संदीप यादव,उप प्रधान विनोद सैनी,ऋषिपाल चौहान,जीतेन्द्र,जगपा,यशवीर,अरुण,वेदपाल,प्रणवीर,आर्य समाज सढोली योगेन्द्र सैनी,धर्म सिंह,सरिता बरथ्वाल,आशा धस्माना,चौधरी राजेन्द्र सिंह,आर्य समाज मतलबपुर मास्टर सोमपाल,डॉ०जयपालराजकुमार,टीकाराम,कुंवर सिंह मानकपुर,आर्य समाज नंद विहार पुष्पेन्द्र आर्य,श्रीमती प्रियंका,श्रीमती दीपा सैनी, सुखबीर आर्य,सोमप्रकाश,अरूण सैनी,पवन योगाचार्य जी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

उत्तराखंड