जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने रोशनाबाद स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का फिर किया औचक निरीक्षण ,,,
हरिद्वार:
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने रोशनाबाद स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया, जिससे हड़कंप मच गया। सुबह 10:30 बजे किए गए निरीक्षण के दौरान ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता और कनिष्ठ अभियंता समेत 4 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इसके बाद विद्युत वितरण मंडल कार्यालय में अधीक्षण अभियंता समेत 4 कर्मचारी भी गैर-हाज़िर मिले। वहीं, अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड कार्यालय में हुई छापेमारी के दौरान 11 कर्मी गैर हाजिर मिले।
जिलाधिकारी ने सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए और स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना अवकाश स्वीकृत कराए कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। इसके साथ ही, उन्होंने भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण जारी रखने की बात कही और अनुपस्थित पाए जाने पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए औचक निरीक्षण नियमित रूप से किया जाएंगे। उन्होंने कहा, “कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराए बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले सभी को समय पर कार्यालय में उपस्थित होना अनिवार्य है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अनुपस्थित पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी, ताकि सरकारी कार्यों में अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे।