ज्वालापुर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में कोतवाली ज्वालापुर में वर्ष 2022/23 के लावारिस वाहनों की हुई नीलामी,,,
हरिद्वार:
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के आदेशानुसार, ज्वालापुर क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में कोतवाली ज्वालापुर में वर्ष 2022/23 के लावारिस वाहनों की नीलामी की गई। इस नीलामी में परिवहन कर अधिकारी हरिद्वार वरुणा सैनी, नायब तहसीलदार युनुस अली, और प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट मौजूद रहे।
नीलामी में कोतवाली ज्वालापुर परिसर में खड़ी एक कार, एक ई-रिक्शा, और 21 मोटरसाइकिल/स्कूटी की नीलामी की गई, जो लावारिस स्थिति में पाई गई थीं। इन वाहनों का मूल्यांकन ₹1,16,000 किया गया था, जो कि आरटीओ हरिद्वार ने निर्धारित किया था। नीलामी में अनीश पुत्र महमूद हसन, निवासी ग्राम सलेमपुर ने चार लाख की सर्वाधिक बोली लगाकर इस नीलामी को जीता। नीलामी की प्रक्रिया पूरी करने के बाद, आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर संबंधित को लावारिस वाहनों को सुपुर्द किया जाएगा।