चुनाव में अपनी जमीन मजबूत करने के लिये से पार्षद प्रत्याशी साजिद कुरैशी ने इमली रोड पर लोगों से शुरू किया जनसंपर्क
कुरैशी के चुनाव मैदान में आने से अन्य प्रत्याशियों के बिगड़ रहे समीकरण,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
बात की जाए अगर कुरैशी समाज की तो वार्ड नंबर 35 में कुरैशी समाज के भी अच्छी संख्या में वोट माने जाते हैं
दरअसल आपको बता देंकि निकाय चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं तो प्रत्याशियों में भी हलचल शुरू हो गई है
वार्ड नंबर 35 से प्रत्याशी के रूप में उभर कर आए साजिद कुरैशी ने भी चुनाव के मैदान में बड़ी धूमधाम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है
जिसके बाद से साजिद कुरैशी रात दिन चुनाव में अपनी जमीन मजबूत करने में लगे हुए हैं
साजिद कुरैशी ने रुड़की महिग्रान इमली रोड पर लोगों से मुलाकात की और अपने पक्ष में वोट करने की लोगों से मांग करते हुए कहा कि अगर आप लोगों का साथ मुझे मिला और मैं पार्षद बना तो वार्ड नंबर 35 में चाहूमुखी विकास कर वार्ड नंबर 35 में चार चांद लगाने का काम करूंगा इस दौरान लोगों ने भी साजिद कुरैशी को आश्वासन दिया