जनपद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने चलाया सख्त चेकिंग अभियान
हरिद्वार:
जनपद में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर सिडकुल पुलिस ने सख्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करीब 221 वाहनों की जांच की गई। जिनमे बिना ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) बिना इंश्योरेंस, बिना हेलमेट और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस ने 14 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 12 मोटरसाइकिल और 2 कारों को सीज किया। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से 81 पुलिस एक्ट के तहत 1500 रुपये और 83 पुलिस एक्ट के तहत 5000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि सिडकुल थाना क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और असुरक्षित ड्राइविंग की घटनाएं पर रोकथाम के लिए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशानुसार यह विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य सड़क पर सुरक्षा सुनिश्चित करना और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना है। बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट और शराब पीकर गाड़ी चलाना न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी खतरा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें ज्यादातर बिना लाइसेंस और बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे। ऐसे मामलों में वाहनों को सीज करने और जुर्माने लगाने जैसी सख्त कार्रवाई की गई। “यह अभियान आने वाले समय में भी चलता रहेगा और हर तरह के ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————————————
पुलिस टीम में शामिल….
1:- थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी
2:- उप निरीक्षक प्रकाश चंद
3:- उप निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट
4:- उप निरीक्षक मनीषा नेगी
5:-उप निरीक्षक योगेश कुमार
6:-एडिशनल उप निरीक्षक जगदीश रावत।