भूमि बैंक ऋण चुकता करने पर भी बड़े बकायादारों की लिस्ट में अंकित देख पीड़ित हैरान,,,
हरिद्वार:
बढ़ेड़ी राजपूतान निवासी शोयब खां पुत्र सलीम खां ने जिलाधिकारी हरिद्वार को एक पत्र लिखकर अपने पिता के खिलाफ लगे झूठे आरोपों से संबंधित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया है कि उनके पिता सलीम खां ने ग्राम बढ़ेड़ी राजपूतान की अपनी भूमि पर एक ऋण लिया था। समय पर ऋण का भुगतान न होने के कारण उसकी आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) काट दी गई थी। लेकिन शोयब खां ने बाद में उस ऋण की संपूर्ण राशि बैंक में जमा करा दी थी, जिससे मामला समाप्त हो गया था।
लेकिन हाल ही में शोयब को सूचना मिली कि उनके पिता का नाम जिलाधिकारी हरिद्वार के कार्यालय द्वारा तैयार की गई 10 बड़े बकायादारों की सूची में छठे स्थान पर शामिल है। यह खबर सुनकर शोयब खां को गहरा धक्का लगा, क्योंकि उन्होंने ऋण की पूरी रकम पहले ही चुका दी थी। जब शोयब खां ने मामले की जानकारी के लिए हल्का अमीन से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि इस गलतफहमी के पीछे अमीन प्रदीप चौधरी और एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र कपूर का हाथ है। इन दोनों पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने जानबूझकर उनके पिता का नाम इस सूची में डलवाया, जिससे उनके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचा है। शोयब खां का आरोप है कि उनके पिता के सम्मान को ठेस पहुँचाने और उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए इस गलत सूची को जारी किया गया है। इस घटना से पूरे ग्राम और क्षेत्र में उनके पिता की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है, जो उनके लिए असहनीय है। शोयब खां ने जिलाधिकारी से अपील की है कि उनके पिता का नाम इस सूची से हटाया जाए और दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो। शोयब खां ने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि अगर समय रहते सही कदम नहीं उठाए गए, तो वे अन्य कानूनी रास्तों का सहारा लेंगे ताकि उनके पिता के साथ न्याय हो सके।