विमार्ट कम्पनी के सामने निकला मगरमच्छ,क्षेत्रवासियों में हड़कंप-वन विभाग ने किया रेस्क्यू..,
कलियर।
अनवर राणा।
भगवानपुर रोड पर वीमार्ट कंपनी के सामने एक कॉलोनी में मगरमच्छ दिखाई देने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और बाणगंगा में छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह भगवानपुर रोड पर वी मार्ट कंपनी के सामने सड़क किनारे एक कलोनी में कुछ लोग काम कर रहे थे। इस बीच उन्हें दीवार के पास एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया। जिसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे बाणगंगा में छोड़ दिया है। वन दरोगा नरेंद्र सिंह ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे बाणगंगा में छोड़ा जा रहा है । टीम में वन दरोगा नरेंद्र सैनी,वन कर्मी आबिद,गगन आदि शामिल रहे।