11 माह लगातार नोकरी करने वाली महिला कर्मियों को मालिको ने किया बाहर, सुबह ही कर्मियों ने दिया धरना,,,

11 माह लगातार नोकरी करने वाली महिला कर्मियों को मालिको ने किया बाहर, सुबह ही कर्मियों ने दिया धरना,,,

11 माह लगातार नोकरी करने वाली महिला कर्मियों को मालिको ने किया बाहर, सुबह ही कर्मियों ने दिया धरना,,,

रुड़की।

अनवर राणा।

कम्पनी में नोकरी करने वाली महिलाओं का कहना है कि 11 माह लगातार नोकरी करने के बाद सभी कर्मचारियों को एक महीने का ब्रेक दिया जाता था पर इस बार पूरे महीने का ब्रेक दिए जाने के बाद उन्हें कम्पनी में वापस नही लिया गया जिसके बाद इन्हें पता चला कि इन वर्करों के बाद कम्पनी ने नए स्टाफ को रख रख लिया जिसके बाद सैंकड़ो की तादाद में ये महिला कर्मी आज कंपनी के बाहर धरने पर बैठ गई जिसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता और पुलिस भी मौके पर पहुँच गई जिसके बाद महिला कर्मियों को नोकरी पर रखने के आश्वासन के बाद धरना हुआ समाप्त।

उत्तराखंड