कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ,,,

कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ,,,

कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार ,,,
हरिद्वार:
ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से सोने की अंगूठी बरामद की है। दोनों आरोपी और उनके साथी पहले भी कोतवाली रानीपुर से मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं।
कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि बीते 10 अगस्त को प्रदीप गर्ग निवासी रानीपुर मोड़ के घर में घुसकर अलमारी से सोना, पैसे और जरूरी कागजात चोरी कर लिए गए थे। शिकायत पर थाना ज्वालापुर में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। खुलासे के लिए रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, मुखबिरों को सक्रिय किया और संदिग्ध व्यक्तियों की गहन पूछताछ की। जिसके फलस्वरूप मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टिबडी अंडरपास के पास से भानु प्रताप पुत्र राम स्वरूप और मुकुल चौधरी पुत्र विरेन्द्र चौधरी, निवासी संजय नगर टिबडी को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान चोरों ने कुबूल किया कि वे नशे की लत के चलते बंद घरों की रेकी कर चोरी करते थे। उन्होंने बताया कि रानीपुर मोड़ के विनायक होटल के सामने वाली कॉलोनी में एक घर की अलमारी से उन्होंने सोना, पैसे और जरूरी कागजात चुराए थे। इसके अलावा, उनके दो साथी आशीष और संदीप पहले से ही मोबाइल चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं, जिनके कब्जे से रानीपुर पुलिस ने सोने की चेन और अंगूठी बरामद की थी। दोनो चोरों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल आलोक नेगी व संजय राणा शामिल रहे।

उत्तराखंड