युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए रंगेहाथ पकडा,,,

युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए रंगेहाथ पकडा,,,

युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए रंगेहाथ पकडा,,,
हरिद्वार:
एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ घूमते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। बस फिर क्या था, पति गुस्से में पागल हो गया। उसने प्रेमी और पत्नी को बाइक सहित धक्का देकर नीचे गिराया और दोनों पर टूट पड़ा। प्रेमी को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा। विरोध करने पर पत्नी को थप्पड़ रसीद किए। सरेराह हंगामा होता देख पब्लिक जमा हो गई। इस बीच प्रेमी और पत्नी एक दूसरे का साथ देते नजर आए। प्रत्यक्षदर्शियों के बीच-बचाव कराने पर युवक की पत्नी को उसका प्रेमी लेकर फुर्र हो गया। बहादराबाद में पतंजलि योगपीठ के बाहर हुई इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लोग उनसे विवाद की जानकारी लेते सुनाई दे रहे हैं। तमाशबीनों की पड़ताल से पता चल रहा है कि प्रेमी और पति-पत्नी एक ही बिरादरी से हैं। पति अपने गांव का नाम भी बता रहा है। शुरूआत में लोगों की सहानुभूति पति की तरफ थी। लेकिन थप्पड़ खाने के बाद पत्नी का पलड़ा अपने पति के बजाय प्रेमी की तरफ झुक गया। प्रेमी भी गले में हाथ डालकर उसका बचाव करता दिखा। ऐसे में पूरी कहानी ही बदल गई। तब लोगों ने पत्नी और प्रेमी को मौके से निकलने में मदद की। पिटाई से निढ़ाल नजर आ रहे प्रेमी ने इशारा मिलते ही युवक की पत्नी को पीछे बैठाकर इतनी तेज बाइक दौड़ाई कि सैकेंडों में आंखों से ओझल गया। पति और उसका दोस्त वहीं खड़े रह गए।
—————

उत्तराखंड