शराब कारोबारी पर बाइक सवार तीन युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग ,,,

शराब कारोबारी पर बाइक सवार तीन युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग ,,,

शराब कारोबारी पर बाइक सवार तीन युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग ,,,
हरिद्वार:
एक शराब कारोबारी पर बाइक सवार तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कारोबारी ने किसी तरह घर में घुसकर जान बचाई। लक्सर क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल से घटना को कैमरे में कैद भी किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
पुलिस के मुताबिक, लक्सर के बाल वाले तिराहे के पास सुशील कुमार की अंग्रेजी शराब की दुकान है। शुक्रवार को सुशील अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। उनके पास लगभग डेढ़ लाख रुपए की नकदी भी थी। केशवनगर में अपने घर के बाहर पहुंचने पर सुशील अंदर जाने लगे। तभी पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोलियां चलती देख सुशील ने अंदर घुसकर जान बचाई। दिनदहाड़े गोली चलने पर मौके पर सनसनी फैल गई। एक गोली घर के गेट के दरवाजे को पार करते हुए अंदर घुस गई। घटना के बाद आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। चूंकि शराब कारोबारी के पास डेढ़ लाख रुपए की नकदी थी, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि या तो हमलावरों की मंशा रास्ते में लूट को अंजाम देने की थी, उन्हें मौका नहीं मिल पाया। इसलिए सुशील के घर पहुंचने पर गोली चलाकर अपना गुस्सा निकाला है। इसके अलावा अन्य एंगल पर भी पुलिस छानबीन कर रही है। सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पटाक्षेप कर लिया जाएगा।

उत्तराखंड