एचआरडीए की ओर से 9 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया,,,
हरिद्वार:
एचआरडीए की ओर से 9 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस आयोजन का विशेष आकर्षण मुख्यमंत्री का क्रिकेट खेलना रहा। उन्होंने उद्घाटन अवसर पर रानीपुर के विधायक आदेश चौहान की पहली बॉल पर छक्का और दूसरी बॉल पर चौका मारकर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम में भव्य आतिशबाजी और रॉक बैंड की प्रस्तुतियों ने माहौल को और अधिक शानदार बना दिया।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह और उनकी टीम को इस सफल निर्माण के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज्य स्थापना दिवस पर दिए संदेश को दोहराते हुए कहा कि उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है, जिसमें सभी को अपना योगदान देना है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश का विकास सरकार की अच्छी नीयत और कठोर परिश्रम पर निर्भर करता है। उन्होंने युवाओं की भूमिका पर भी जोर देते हुए कहा कि रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुके उत्तराखंड का भविष्य युवा शक्ति पर निर्भर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस स्टेडियम से हरिद्वार में नई खेल प्रतिभाएं उभरेंगी जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। पूरे प्रदेश में ऐसे कई स्टेडियम बनाए जा रहे हैं और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार योजनाएं भी शुरू की गई हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तराखंड, देवभूमि और कर्मभूमि के साथ जल्द ही ‘खेल भूमि’ के रूप में भी पहचाना जाएगा। शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भी प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की सराहना की। कार्यक्रम में गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, डीआईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण सिंह, नगर विधायक मदन कौशिक, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह सहित अनेक प्रमुख लोग और जिले के आला अधिकारी भी उपस्थित थे।