केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला आया सामने ,,,
पौड़ी:
केदारनाथ विधान सभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन का एक मामला सामने आया है। रुद्रप्रयाग जिले के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) कंडारा में कार्यरत सहायक अध्यापक भानु प्रताप सिंह को इस आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दरअसल शिक्षक भानु प्रताप सिंह पर आरोप है कि उन्होंने आचार संहिता लागू होने के बावजूद राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ मंच साझा किया और फोटो खिंचवाई। यह सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली का सीधा उल्लंघन है। जिला निर्वाचन अधिकारी, रुद्रप्रयाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए 11 नवंबर को इसकी सूचना अपर शिक्षा निदेशालय को दी। इसके बाद गढ़वाल मंडल के अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा, डॉ. एसबी जोशी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर शिक्षक को निलंबित कर दिया।
————————————–
सख्त नियमों का पालन……
आचार संहिता के दौरान सरकारी कर्मचारियों को राजनीति से दूर रहने के निर्देश होते हैं। लेकिन, शिक्षक द्वारा इस नियम का उल्लंघन करने को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और अनुशासनात्मक कार्रवाई की। निलंबन के बाद शिक्षक के खिलाफ आगे की जांच जारी है। दोष सिद्ध होने पर उनके खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
————————————–
केदारनाथ उपचुनाव और सख्ती….
केदारनाथ विधान सभा सीट पर चल रहे उपचुनाव को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है। चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की चूक या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है।