गाडोवाली के पास स्थित आम के बाग में हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी ,,,
हरिद्वार:
आज सुबह तड़के ग्राम गाडोवाली के पास स्थित आम के बाग में हाथियों के झुंड के आने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। करीब सात हाथियों का यह झुंड खेतों में घुस आया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। ग्रामवासियों ने हाथियों के आने की सूचना तत्काल भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी को दी। उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचित किया और स्वयं टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को काबू में करने के लिए तेजी से काम किया। ध्वनि उत्पन्न करने वाले उपकरणों की मदद से हाथियों को जंगल की ओर भगाया गया। टीम को इस दौरान काफी मशक्कत करनी पड़ी।करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा गया। तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग के कार्य की सराहना की। हाथियों के झुंड ने खेतों और आम के बाग में हल्का नुकसान भी पहुंचाया। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत देने के अपील की, ग्रामीणों ने भी भविष्य में इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए उचित उपाय करने की मांग की है।