पथरी क्षेत्र के फेरुपुर चौकी में सोमवार को एक प्रेमी युगल और उनके परिजनों के बीच चलता रहा दिनभर हंगामा,,,

पथरी क्षेत्र के फेरुपुर चौकी में सोमवार को एक प्रेमी युगल और उनके परिजनों के बीच चलता रहा दिनभर हंगामा,,,

पथरी क्षेत्र के फेरुपुर चौकी में सोमवार को एक प्रेमी युगल और उनके परिजनों के बीच चलता रहा दिनभर हंगामा,,,
हरिद्वार ग्रामीण:
पथरी क्षेत्र के फेरुपुर चौकी में सोमवार को एक प्रेमी युगल और उनके परिजनों के बीच दिनभर हंगामा चलता रहा। प्रेमी युगल ने अपने परिजनों के साथ जाने से साफ मना कर दिया। मामला तब सामने आया जब उत्तर प्रदेश पुलिस ने युवती की लोकेशन के आधार पर पथरी क्षेत्र में छापेमारी की और दोनों को पकड़कर फेरुपुर चौकी लेकर आई।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह प्रेमी युगल उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और पथरी क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रह रहे थे। उन्होंने प्रेम प्रसंग के चलते कोर्ट मैरिज कर ली थी और अपनी शादीशुदा जिंदगी को स्वतंत्र रूप से जी रहे थे। युवती के परिजनों को सूचना देकर चौकी बुलाया गया। परिजनों ने चौकी में युवती को समझाने और घर वापस ले जाने की हर संभव कोशिश की लेकिन युवती ने परिजनों के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह अपने पति के साथ ही रहना चाहती है। इस पूरे मामले को लेकर चौकी में दिनभर हंगामे की स्थिति बनी रही। परिजनों की लाख कोशिशों और समझाने-बुझाने के बावजूद युवती अपने फैसले पर अडिग रही। आखिरकार, पुलिस और परिजन युवती को लिए बिना ही वापस लौट गए।
फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया कि युवक और युवती दोनों बालिग हैं और उन्होंने कोर्ट मैरिज की है। युवती के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन युवती ने स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी मर्जी से अपने पति के साथ रह रही है।

उत्तराखंड