रुड़की:
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गोदावरी होटल में रविवार रात शादी समारोह के दौरान बाइक सवार बदमाश ने दूल्हे के पिता का बैग झपट लिया। बैग में करीब डेढ़ लाख रुपये की नकदी बताई जा रही हैं। इस घटना से शादी समारोह में हड़कंप मच गया।
तांशीपुर निवासी एक ग्रामीण की बेटी की शादी गोदावरी होटल में आयोजित की गई थी। शादी में मुजफ्फरनगर से बारात आई हुई थी। समारोह के दौरान दूल्हे के पिता अमित त्यागी किसी काम से होटल के बाहर निकले। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश ने उनका बैग झपट लिया और फरार हो गया। बैग में डेढ़ लाख रुपये की नकदी बताई जा रही है, जो शादी के खर्चों के लिए रखी गई थी। घटना के बाद परिवार के लोग परेशान हो गए और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि घटना का एक सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाश को भागते हुए देखा जा सकता है। पुलिस फुटेज के आधार जांच में जुटी हैं। घटना के बाद शादी समारोह में आए दूल्हे के परिवार और मेजबान पक्ष दोनों ही परेशान हो गए। लेकिन बाद में शादी की रस्में पूरी की गईं।