पुलिस ने 10 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण, और बिक्री से कमाए गए 15 हजार रुपये किये बरामद ,,,
हरिद्वार:
रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गौकशी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गौमांस बेचते हुए गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस ने 10 किलो गौमांस, गौकशी के उपकरण, और बिक्री से कमाए गए 15 हजार रुपये बरामद किए हैं।
दरअसल पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने गौकशी और पशु कटान पर प्रतिबंध लगाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हुए है। इसी कड़ी में रानीपुर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सलेमपुर में बरगद के पेड़ वाली गली के पास एक व्यक्ति गौमांस बेच रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रानीपुर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की, पुलिस ने मौके से शहजाद पुत्र अनीस निवासी ग्राम सलेमपुर, रानीपुर को गिरफ्तार किया। प्रभारी निरीक्षण कमल मोहन भंडारी ने बताया आरोपी के पास से 10 किलो गौमांस और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथी फिरोज पुत्र अनवार निवासी दादूपुर, रानीपुर के साथ मिलकर गौकशी की थी और गौमांस बेचकर 15 हजार रुपये कमाए थे। गिरफ्तार आरोपी शहजाद का साथी फिरोज मौके से फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। शहजाद के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने गौमांस बेचकर कमाए गए 15 हजार रुपये भी जब्त कर लिए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
—————————————
पुलिस टीम में शामिल…
1:- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी
2:- उपनिरीक्षक विकास रावत
3:- हेडकांस्टेबल गोपीचंद
4:- कांस्टेबल करम सिंह
5:- कांस्टेबल अजय
6:- कांस्टेबल विवेक गुसाईं