रानीपुर पुलिस को मोटरसाइकिल लूट की सूचना देने वाले एक युवक को अपनी लापरवाही और झूठी बात पड़ी भारी,,,

रानीपुर पुलिस को मोटरसाइकिल लूट की सूचना देने वाले एक युवक को अपनी लापरवाही और झूठी बात पड़ी भारी,,,

रानीपुर पुलिस को मोटरसाइकिल लूट की सूचना देने वाले एक युवक को अपनी लापरवाही और झूठी बात पड़ी भारी,,,

हरिद्वार:
बीती रात रानीपुर पुलिस को मोटरसाइकिल लूट की सूचना देने वाले एक युवक को अपनी लापरवाही और झूठी बात भारी पड़ गई। रामधाम कॉलोनी निवासी विनय सिंह ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि बसपा तिराहे और पीएसी पेट्रोल पंप के बीच चार लोगों ने उसकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर लूट ली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। जांच के दौरान पाया गया कि शिकायतकर्ता विनय सिंह काफी नशे में था और उसकी बातों में विरोधाभास था। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करते हुए इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसके तहत रानीपुर झाल से नहर पटरी जाने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल लावारिस हालत में चाबी और हेलमेट सहित बरामद हुई। पुलिस ने जब विनय सिंह से गहन पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह नशे की हालत में था और अपनी मोटरसाइकिल के बारे में कोई जानकारी नहीं होने के कारण झूठी लूट की सूचना दी थी।
रानीपुर पुलिस ने विनय सिंह का मेडिकल करवाया और झूठी सूचना देने के आरोप में उसका चालान कर जुर्माना वसूला, साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत उसकी मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अजीत डबराल, कांस्टेबल गिरींद्र सिंह, कांस्टेबल सर्वजीत व कांस्टेबल दिग्पाल राणा शामिल रहे।
———————————
केस नम्बर दो:-
हरिद्वार: थाना पथरी पुलिस को पुलिस कंट्रोल रूम 112 से सूचना मिली कि ग्राम बुक्कनपुर में जमीनी विवाद के चलते फायरिंग हो रही है। सूचना पर तुरंत चेतक पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आसपास के लोगों से फायरिंग की घटना के बारे में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी फायरिंग की पुष्टि नहीं की। जब सूचना देने वाले चमकार सिंह से पूछा गया तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। मौके पर चमकार सिंह और गुरु चरण के बीच जमीन को लेकर बहस चल रही थी।
पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन चमकार सिंह उग्र हो गया और गुरु चरण के साथ गाली-गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने और अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस ने चमकार सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उप-निरीक्षक महेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल नारायण सिंह व कांस्टेबल राकेश नेगी शामिल रहे।

उत्तराखंड